Surprise Me!

फुलेरा को मिली बड़ी सौगात | टीन शेड बस स्टैंड का शिलान्यास | पूर्व विधायक निर्मल कुमावत | Samay Chakra Times

2025-12-15 2 Dailymotion

फुलेरा को मिली बड़ी सौगात | टीन शेड बस स्टैंड का शिलान्यास | पूर्व विधायक निर्मल कुमावत | Samay Chakra Times<br /><br />फुलेरा शहरवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी।<br />बालाजी रोड स्थित ज्योतिबा फुले सर्किल पर टीन शेड से बनने वाले नए बस स्टैंड का आज भव्य शिलान्यास किया गया।<br /><br />पूर्व विधायक निर्मल कुमावत ने वैदिक मंत्रोच्चार और विधिवत पूजा-अर्चना के साथ इस बहुप्रतीक्षित परियोजना का शुभारंभ किया। टीन शेड बस स्टैंड बनने से यात्रियों को धूप और बारिश से राहत मिलेगी, वहीं शहर के विकास को भी नई गति मिलेगी।<br /><br />इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगरवासी, पार्षद, भाजपा कार्यकर्ता एवं प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राज्य सरकार की विकास योजनाओं और सुशासन की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला गया।<br /><br />📍 स्थान: फुलेरा, राजस्थान<br /><br />वीडियो को Like, Share और Subscribe करना न भूलें।<br />ताज़ा और भरोसेमंद खबरों के लिए जुड़े रहें Samay Chakra Times के साथ।<br /><br />#phulera , #busstand , #developmentnews , #rajasthannews , #bjpnews , #NirmalKumawat, #PublicFacility, #localnews , #samaychakratimes

Buy Now on CodeCanyon